Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 27 जून (हि.स.)। पूर्वी तटीय रेलवे के संभलपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर-पुरी-जोधपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन के मार्ग परिवर्तन अवधि में 10 ट्रिप और वृद्धि की जा रही है।
जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 20814 जोधपुर-पुरी सुपरफास्ट 28 जून से तीस अगस्त तक दस ट्रिप तथा ट्रेन 20813 पुरी-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट 2 से 27 जुलाई तक नौ ट्रिप और परिवर्तित मार्ग सरला-संभलपुर होकर संचालित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश