हरि मंदिर में विपत्तारिणी पूजा 28 को
खूंटी, 26 जून (हि.स.)। शहर के प्रसिद्ध हरि मंदिर में बंग समुदाय की ओर से 28 जून को विपत्तारिणी पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरि मंदिर ट्रस्ट के सैकत कुमार दास ने बताया कि यह अनुष्ठान
हरि मंदिर में विपत्तारिणी पूजा 28 को


खूंटी, 26 जून (हि.स.)। शहर के प्रसिद्ध हरि मंदिर में बंग समुदाय की ओर से 28 जून को विपत्तारिणी पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा।

इसकी तैयारी जोरों पर है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरि मंदिर ट्रस्ट के सैकत कुमार दास ने बताया कि यह अनुष्ठान मां दुर्गा के 108 स्वरूपों में एक है। उन्‍होंने बताया कि महिलाएं अपने सुहाग के दीर्घायु और बच्चों को विपदाओं से बचाने के लिए इस अनुष्‍ठान को करती हैं। बंगाली समाज की महिलाओं की ओर से विशेष तौर पर श्रद्धापूर्वक मां विपदतारिणी हर साल रथ यात्रा के बाद मंगलवार और शनिवार को पूजी जाती हैं। इसमें महिलाएं निर्जला उपवास रहकर श्रद्धा और भक्तिभाव से मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना करती है। इसमें 13 तरह के फल, फूल और मिठाई से पूजा की जाती है, यह पूजा सदियों से होती आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा