वन विभाग ने अवैध कोयला लदे 10 वाहनों को किया जब्त
चतरा, 26 जून (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने अवैध कोयला लगे 10 हाइवा को गुरुवार को जब्त किया है। सभी वाहन आरा चमातु कोल साइडिंग से अवैध कोयला लेकर चतरा के रास्ते झारखंड-बिहार बॉर्डर पर संचालित कोयला डीपो में जा रहे थे। डीएफओ मुकेश कुमार
ज़ब्त वाहन


चतरा, 26 जून (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने अवैध कोयला लगे 10 हाइवा को गुरुवार को जब्त किया है। सभी वाहन आरा चमातु कोल साइडिंग से अवैध कोयला लेकर चतरा के रास्ते झारखंड-बिहार बॉर्डर पर संचालित कोयला डीपो में जा रहे थे।

डीएफओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई। फॉरेस्ट ऑफिस कार्यालय के समीप जिला वन क्षेत्र पदाधिकारी ने 10 हाइवा वाहन को रोक कर जांच की। छह चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। चार चालकों को हिरासत में लेकर कोयले की कागजात की मांग की गई तो वे कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर पाये। सभी वाहनों को वैगनआर कार से स्कॉर्ट कर रहे युवक अमन कुमार, कलाम अंसारी, अनुज कुमार और पंकज कुमार को भी हिरासत में लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी