Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- गद्दौपुर में बनेगा चार लेन रेलवे ओवरब्रिज, रामपथ से मऊ शिवाला तक बनेगी सड़क
- वर्तमान के समानांतर दूसरा रेलवे ओवरब्रिज बनेगा हलकारा का पुरवा व दर्शनगर में
अयोध्या, 26 जून (हि.स.)। यातायात सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर अयोध्या विधानसभा को मिली परियोजनाओं की श्रंखला में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है। गद्दौपुर रेलवे क्रासिंग में चार लेन के रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की कार्ययोजना सेतुनिगम ने शासन को भेजी है। इसके साथ में सूर्यकुंड व हलकारा का पुरवा के रेलवे ओवरब्रिजों के बगल टू लेन का एक अन्य रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की कार्ययोजना बनाई गयी है। जिसे भी शासन को भेज दिया गया है। तीनों परियोजनाओं की स्वीकृति को लेकर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता प्रयास कर रहे हैं।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गद्दौपुर रेलवे ओवरब्रिज पर 644 मीटर लम्बे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसकी लागत 190 करोड़ रुपये आएगी। मोदहा चौराहा से गद्दौपुर मऊशिवाला मार्ग पर जाने वाले यात्रियों व स्थानीय लोगो को इसका लाभ मिलेगा। सूर्यकुंड पर वर्तमान रेलवे ओवरब्रिज के समानांतर एक अन्य टू लेन के रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। जिसकी लम्बाई 630 मीटर व लागत 74 करोड़ है। हलकारा का पुरवा में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के समानांतर एक अन्य रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लम्बाई 650 मीटर लागत 60 करोड़ आएगी। तीनों रेलवे ओवरब्रिज की कार्ययोजना बनायी जा चुकी है। कार्ययोजना स्वीकृत होने के बाद निर्माण शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रामपथ से गद्दौपुर चौराहा होते हुए मऊशिवाला तक सड़क चौड़ीकरण की कार्ययोजना भी शासन को भेजी गई है। जनपद को जाम की दिक्कत से निजात दिलाने के लिए यात्रियों व आम लोगो की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए वैकल्पिक अच्छी सड़कों की व्यवस्था की जा रही है। इससे अपनी आवश्यकतानुसार सड़क का चयन लोग कर सकेंगे। कई मार्ग होने से यातायात व्यवस्था और अच्छी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगो के द्वारा यातायात की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए इस तरह की परियोजना का सुझाव दिया गया था। इसके बाद इसकी कार्ययोजना तैयार की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय