Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिम सिंहभूम, 25 जून (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला में भाजपा के प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है। झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने इसे भाजपा की हताशा और बौखलाहट का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आदिवासी-मूलवासी हितों को प्राथमिकता देने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से भाजपा घबरा गई है।
लागुरी ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर भाजपा सड़कों पर उतर रही है, उन्हीं विषयों की अनदेखी उसके शासनकाल में हुई थी। उन्होंने बालू नीति, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर भाजपा की आलोचना को निराधार बताते हुए कहा कि भाजपा शासन में बालू माफिया सक्रिय थे और विकास योजनाएं ठप थीं।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर भी निशाना साधते हुए लागुरी ने कहा कि वह अब राज्य की जमीनी सच्चाई से दूर हो चुके हैं। प्रवक्ता ने दावा किया कि हेमंत सरकार ने पेसा कानून, स्थानीय नियोजन नीति, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा व्यवस्था में सुधार जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिससे भाजपा बौखला गई है। जनता अब भाजपा की राजनीति को समझ चुकी है और आगामी चुनावों में उसे जवाब देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक