Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 23 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर खूंटी जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में एसएस टू एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में सोमवार को एक दिवसीय हॉकी और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष अशोक भगत, उपाध्यक्ष अपर्णा हंस, सचिव दशरथ महतो और जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को ओलंपिक दिवस के महत्व और खेलों के सामाजिक योगदान के विषय में प्रेरणादायक बातें साझा कीं। हॉकी प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग के फाइनल में एसएस टू आवासीय बालक प्रशिक्षण केंद्र ने खेलो इंडिया हॉकी सेंटर को 3-2 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में डे बोर्डिंग, खूंटी की टीम ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को टाई ब्रेकर में 3-1 से हराकर जीत हासिल की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा