Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीजापुर , 23 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के थाना बीजापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पदेड़ा के साप्ताहिक बाजार में आज साेमवार दाेपहर में आरक्षक संतु पोटाम पर अज्ञात हमलावराें द्वारा धारदार हथियार से प्राण घातक हमला किया गया । आरक्षक संतु पोटाम काे मृत समझकर अज्ञात हमलावर माैके से फरार हाे गये। आरक्षक पर नक्सलियाें ने हमला किया है, या किसी अन्य ने हमला किया है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
इस हमले से पदेड़ा साप्ताहिक बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया । गंभीर रूप से घायल आरक्षक संतु पोटाम को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है l बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने आरक्षक पर हमले की पुष्टि की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे