Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

एयरपोर्ट पर उमड़ी समर्थकों की भीड़
जोधपुर, 23 जून (हि.स.)। अपने ही आश्रम में नाबालिग से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम पुणे में आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज करवाकर जोधपुर लौट आया है। उसकी झलक पाने के लिए समर्थकों की भीड़ एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी। आसाराम यहां से सीधा अपने आश्रम चला गया।
बता दे कि आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से तीस जून तक अंतरिम जमानत मिली हुई है। वह इलाज के नाम पर पुणे गया था जहां से आज दोपहर विमान मार्ग से लौटा। इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर आसाराम के भक्त भी मिलने के लिए पहुंचे लेकिन आसाराम किसी से भी नहीं मिला और अपने भक्तों को हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए एयरपोर्ट से आश्रम के लिए रवाना हो गया। बता दे कि गुजरात हाई कोर्ट ने उनकी मेडिकल स्थिति को देखते हुए तीस जून तक अंतरिम जमानत बढ़ाई है। आसाराम ने छह महीने की स्थायी जमानत के लिए याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई जारी है।
11 साल बाद बेटे से मिलेंगे आसाराम
सूरत की लाजपोर जेल में बलात्कार के मामले में सजा काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साईं को गुजरात हाई कोर्ट से पांच दिन की अंतरिम जमानत मिली है। यह जमानत उन्हें अपने पिता से मिलने जोधपुर आने के लिए प्रदान की गई। कोर्ट ने शर्त रखी कि नारायण साईं पुलिस जाब्ते के साथ हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे और सभी खर्च स्वयं वहन करेंगे। मुलाकात की तारीख और समय गोपनीय रखा जाएगा। ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। यह 11 साल बाद पिता-पुत्र की पहली मुलाकात होगी। प्रशासन ने आसाराम और नारायण साईं के मामले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। राज्य सरकार ने पहले चेतावनी दी थी कि उनके अनुयायियों की भारी भीड़ से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ सकती है। कोर्ट ने भी सख्त निर्देश दिए हैं कि मुलाकात के दौरान कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश