Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 22 जून (हि.स.)। उम्मीद चैरिटेबल ट्रस्ट, टोहाना द्वारा अपने तीसरे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए ट्रस्ट की सेवा भावना की प्रशंसा की। सांसद सुभाष बराला ने कहा कि रक्तदान महादान है और उम्मीद ट्रस्ट द्वारा थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए रक्त संग्रहण का यह पुनीत कार्य समाज में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है, और यही कारण है कि इसे महादान कहा गया है। जब हम स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं, तो हम न केवल किसी अनजान व्यक्ति की जिंदगी से जुड़ते हैं, बल्कि मानवता के प्रति अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करते हैं। नियमित रक्तदान करने से स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं को भी सेवा के कार्यों से जोड़ते हैं।
उन्होंने ट्रस्ट के सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए निरंतर समाज सेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए नि:स्वार्थ भाव से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करने की ट्रस्ट की सराहना की। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में युवाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. शिव सचदेवा, प्रधान सतपाल नन्हेड़ी, रमेश मेहता, रविंद्र मेहता, सन्नी मेहता, ललित मोहन, गणेश सैनी, रमन भाटिया, विनय वर्मा, अनिता मेहता, कृष्ण नैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और उन्होंने भी रक्तदाताओं की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा