Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिम सिंहभूम, 22 जून (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला में रविवार को आदिवासी उरांव समाज संघ की ओर से स्थानीय पुलहातु मध्य विद्यालय में छात्रों के लिए टैलेंट हंट प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा की पहचान करना और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रेरित करना था।
परीक्षा में चाईबासा के सातों अखाड़ा के साथ-साथ कांकुशी, खुर्शी, चक्रधरपुर, जमशेदपुर, जगन्नाथपुर, चौका और चांडिल से आए करीब 175 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा के प्रति विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की एवं मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने परीक्षा आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष से आदिवासी उरांव समाज के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुरू की गई है। समाज हर वर्ष 30 जून को स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसमें मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया जाता है। इसी कार्यक्रम के तहत टैलेंट हंट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पुरस्कृत भी किया जाता है।
परीक्षा के सफल संचालन में मुख्य भूमिका निभाने वालों में सहदेव किस्पोट्टा (मुख्य संचालक) और संचू तिर्की (नियंत्रक) के अलावा समाज के सक्रिय सदस्य बाबूलाल बरहा, अनिल लकड़ा, लक्ष्मण बरहा, लालू कुजूर, दुर्गा खलखो, मंगल खलखो, कृष्णा टोप्पो, सुशील बरहा, सुमित बरहा, महावीर बरहा, संजय नीमा, रोहित खलखो, बिक्रम खलखो, किशन बरहा, बिष्णु मिंज, रोहित लकड़ा, शुभम लकड़ा, सौरभ मिंज, सुभाष कच्छप, चंदन कच्छप, शंभू टोप्पो, खुदिया कुजूर, सीताराम मुंडा, बबलु लकड़ा, भरत लकड़ा, विजय बाड़ा, बाबूलाल कुजूर, सावन खलखो, किरण नुनिया एवं सरिता खलखो शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक