आदर्श नगर फेज-7 में जलजमाव से मिलेगी राहत, नई नाली निर्माण का हुआ सर्वे
पूर्वी सिंहभूम, 22 जून (हि.स.)। शहर के आदर्श नगर फेज-7 और आसपास के इलाकों में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण जलजमाव की गंभीर समस्या सामने आई थी। स्थानीय निवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रविवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएस
नई नाली निर्माण का सर्वे


पूर्वी सिंहभूम, 22 जून (हि.स.)। शहर के आदर्श नगर फेज-7 और आसपास के इलाकों में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण जलजमाव की गंभीर समस्या सामने आई थी। स्थानीय निवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रविवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की टीम ने इलाके का निरीक्षण किया और नई नाली निर्माण के लिए स्थल का सर्वेक्षण किया।

जेएनएसी के एसडीओ संजय सिंह, सहायक अभियंता सचिन झा, सिटी मैनेजर जय गुड़िया समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, आशुतोष राय, मुकेश कुमार, रवि ठाकुर, हरे राम सिंह व रंजीत प्रसाद के साथ मौके पर पहुंचे। सोसाइटी के अध्यक्ष और स्थानीय नागरिकों ने जल निकासी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिस पर प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के बाद तय हुआ कि जलनिकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आदर्श नगर फेज-7 में एक नई नाली का निर्माण किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक