सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत
कोडरमा , 21 जून (हि.स.)। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएफओ कार्यालय के समीप बिहार से पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रही बंगाल टाइगर नामक बस (डब्लू बी 41 एच 3419) ने शुक्रवार रात एक ठेले वाले को टक्कर मार दी, जिससे ठेले वाला गम्भीर रूप से घायल हो गया। स
Accident


कोडरमा , 21 जून (हि.स.)। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएफओ कार्यालय के समीप बिहार से पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रही बंगाल टाइगर नामक बस (डब्लू बी 41 एच 3419) ने शुक्रवार रात एक ठेले वाले को टक्कर मार दी, जिससे ठेले वाला गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया। जहां गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था जिसकी तिलैया पहुंचते ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कोडरमा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय राजेन्द्र यादव उर्फ लालू यादव पिता देवा महतो के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उक्त बस को जब्त कर थाने ले गई। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया। बताते चलें कि मृतक अपने घर का अकेला पुरूष सदस्य था। उसकी 10 वर्षीया एक नाबालिग पुत्री भी है। इधर पिता के गुजर जाने से वह पूरी तरह से बेसहारा हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर