Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 21 जून (हि.स.)। टाइगर डिवीजन ने जोरावर स्टेडियम सुंजवान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्ण भागीदारी और भावना के साथ मनाया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय थीम “योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ” के अनुरूप आयोजित किया गया जिसमें मानवता और प्रकृति के बीच समग्र कल्याण और सामंजस्य पर जोर दिया गया।
इस कार्यक्रम में परिवारों सहित कुल 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्होंने योग की प्राचीन भारतीय पद्धति के प्रति अत्यधिक उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई। इस सत्र में सभी प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों पर समृद्ध अनुभव दिया गया। एक समानांतर कार्यक्रम में एनसीसी निदेशालय जेके एंड एल के 100 लड़के और 100 लड़कियों के एनसीसी कैडेटों ने प्रतिष्ठित बलिदान स्तंभ पर योग किया जिसमें योग द्वारा प्रचारित अनुशासन और स्वास्थ्य को अपनाते हुए बलिदान की भावना को श्रद्धांजलि दी गई।
बलिदान स्तंभ की शांत और प्रतीकात्मक सेटिंग ने उत्सव को एक गंभीर और प्रेरक आयाम दिया। आर्मी पब्लिक स्कूल सुंजवान में भी योग दिवस का आयोजन किया गया जहाँ भारत योग खेल महासंघ जम्मू-कश्मीर की अध्यक्ष सुश्री पूजा देवी ने उत्साही स्कूली बच्चों के साथ सत्र में भाग लिया। सामूहिक आयोजन ने शारीरिक फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य और समग्र स्वास्थ्य और एकता को बढ़ावा देने वाली राष्ट्रीय पहल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को मजबूत किया। विभिन्न स्थानों पर योग दिवस समारोह के सफल आयोजन ने सशस्त्र बलों और हमारे देश की भावी पीढ़ी के भीतर अनुशासन, लचीलापन और स्वास्थ्य के गहरे मूल्य को प्रदर्शित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह