Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 20 जून (हि.स.)। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया के प्रयास ओर एनडीआर टीम के साहस से रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर गांव के दो लागों को नई जिंदगी मिली। समय रहते यदि विधायक ओर एनडीआरएफ की टीम सक्रिय नहीं होती तो दो लोगों का कोयल नदी की तेज धार में बहना तय था। हुआ यूं कि कोटांगेर गाव के बिरसा लोहरा और बिरसा आईंद बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे मछली मारने कोयल नदी गये थे, लेकिन भारी बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई और दोनों व्यक्ति नदी कें तेज धार में फंस गये। पानी कम होने की आशा में दोनों नदी कें बीच एक चट्टान पर बैठे रहे, लेकिन पानी का बहाव घटने के वजय बढ़ता ही रहा। जब इसकी सूचना गांव वालों के माध्यम से विधायक सुदीप गुड़िया को मिली, तो उन्होंने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को मामले की जानकारी दी और घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। विधायक भारी बारिश के बावजूद पीड़ित परिवारों से मिले और उन्हें ढाढ़स बंधाया। जैसे ही गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लोगों में उम्मीद की किरण जग उठी। एनडीआरएफ की टीम वहां उपस्थित लोगों के साथ मिलकर तुरंत बचाव कार्य में जुट गई। गुरुवार की देर रात विधायक सुदीप गुड़िया एनडीआरएफ की टीम और
स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोयल नदीं के पास पहुंचे और टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। जब तक दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित नहीं निकाला गया, विधायक ओर प्रशासन की टीम वहां डटी रही। देर रात एनडीआरएफ की टीम ने दोनों ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया। ग्रामीणों ने इसके लिए विधायक, स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ के टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा