Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रुड़की, 20 जून (हि.स.)। पीपल्स सोशल एक्शन के बैनर तले मजदूरों के समर्थन में चल रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे श्रमिक प्रबंधन पर शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं। वहीं धरने को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है।
धरना स्थल पर शुक्रवार को झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाटी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों की मांगें सुनीं और उन्हें उचित समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि श्रमिकों की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जल्द कार्रवाई कर समाधान कराया जाएगा।
धरने का नेतृत्व पीपल्स यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर ललित कुमार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक श्रमिकों की सभी जायज़ मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा।
इस दौरान कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि धरनास्थल पहुंचे और श्रमिकों को समर्थन दिया। इनमें ग्राम लाठरदेवा हूण के प्रधान पुत्र अशोक कुमार, ग्राम ठसका की पूर्व प्रधान रेखा रानी, किसान नेता रमेश चंद, समाजसेवी ज्ञानचंद जोशी, बीएसपी जिला प्रभारी कपिल कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता मोहिनी प्रमुख रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Ajay Saini