पंजाब-राजस्थान बार्डर पर नाकाबंदी, आने-जाने वाले वाहनों की ली सघन तलाशी
फतेहाबाद, 20 जून (हि.स.)। जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार फतेहाबाद पुलिस द्वारा शुक्रवार को जिला भर में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले से बाहर जाने
फतेहाबाद। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच करते पुलिस कर्मचारी।


फतेहाबाद, 20 जून (हि.स.)। जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार फतेहाबाद पुलिस द्वारा शुक्रवार को जिला भर में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले से बाहर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों, विशेषकर पंजाब एवं राजस्थान की सीमाओं, तथा अन्य जिलों की ओर जाने वाले रास्तों पर सघन नाकाबंदी की गई।

इस दौरान पुलिस द्वारा जिले की सीमाओं पर वाहनों की गहन जांच की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। नाकाबंदी के तहत पुलिस टीमों ने वाहन चालकों की पहचान, दस्तावेजों की जांच, तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखी। एसपी ने बताया कि यह अभियान अपराधियों की आवाजाही पर रोक, अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों की तस्करी, और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले की कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की नाकाबंदी आगे भी समय-समय पर जारी रहेगी। इस अभियान के दौरान फतेहाबाद-पंजाब, फतेहाबाद-राजस्थान एवं अन्य सीमावर्ती मार्गों पर नाके स्थापित किए गए। सभी वाहनों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। थाना प्रभारियों के नेतृत्व में विशेष टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की निगरानी की।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा