मरांडी के साथ खड़े हैं कार्यकर्ता : सुधांशु
ग


पूर्वी सिंहभूम, 2 जून (हि.स.)। झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रचने और अप्रिय घटनाओं की आशंका जताई है। इसे लेकर भाजपा ने सरकार को घेरा है।

सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।

ओझा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने हेमंत सरकार के शराब माफिया घोटाले, अवैध खनन, जेएसएससी-जेपीएससी घोटाले, ग्रामीण योजनाओं में लूटखसोट और खनिज संपदाओं के दुरुपयोग के खिलाफ आवाज बुलंद की है। इससे बौखलाई हेमंत सरकार अब मरांडी और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रच रही है।

ओझा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाबूलाल मरांडी या उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो भाजपा का हर कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़ा होकर सरकार को करारा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि मरांडी का जीवन आदिवासियों, गरीबों और वंचितों के हक के लिए समर्पित है और उनकी लड़ाई हर कार्यकर्ता की लड़ाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक