जमशेदपुर में स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के करीब, प्रशासन अलर्ट मोड पर
पूर्वी सिंहभूम, 19 जून (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। दोनों नदियां अब खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़
नवनिर्मित मानगो पुल , स्वर्णरेखा नदी


पूर्वी सिंहभूम, 19 जून (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। दोनों नदियां अब खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट मोड में काम करना शुरू कर दिया है और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मौजूदा स्थिति के अनुसार, स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर मानगो ब्रिज स्थल पर 121.300 मीटर तक पहुंच चुका है, जबकि इसका खतरे का निशान 121.50 मीटर है।

वहीं, खरकई नदी का जलस्तर आदित्यपुर ब्रिज स्थल पर 128.780 मीटर मापा गया है, जबकि इसका खतरे का स्तर 129 मीटर निर्धारित है।

प्रशासन ने नदी किनारे और डूब क्षेत्र के निवासियों को सावधानी बरतने और सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी स्थिति में नदियों के करीब न जाएं और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ और अन्य राहत एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। जलस्तर में अगर इसी तरह वृद्धि जारी रही तो तटीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है और प्रशासन हर घंटे ताजा आंकड़ों के आधार पर रणनीति तय कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक