Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 19 जून (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला में नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार लेने के बाद उन्होने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से शिष्टाचार मुलाकात की । इस अवसर पर उपायुक्त ने उन्हें शुभकामनायें देते हुए आशा व्यक्त किया कि जिला के विकास योजनाओं को और गति मिलेगी । वहीं, कार्यभार ग्रहण के दौरान उप विकास आयुक्त से निदेशक एनईपी, डीटीओ, कोषागार पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने मुलाकात कर नए दायित्व के लिए शुभकामनायें प्रेषित किया। इससे पूर्व पासवान अपर सचिव, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में पदस्थापित थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक