सांबा पुलिस ने अवैध खनन के लिए 4 डंपर समेत 7 वाहन किए जब्त
सांबा, 18 जून (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने जिले भर में चार डंपर समेत सात वाहनों को जब्त किया है जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन एवं खनन के लिए किया जा रहा था। एसएचओ पीएस घगवाल, एसएचओ पीएस रामगढ़, ए
सांबा पुलिस दारा जबत किए गए वाहन्


सांबा, 18 जून (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने जिले भर में चार डंपर समेत सात वाहनों को जब्त किया है जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन एवं खनन के लिए किया जा रहा था।

एसएचओ पीएस घगवाल, एसएचओ पीएस रामगढ़, एसएचओ पीएस बड़ी ब्राह्मणा, एसएचओ पीएस सांबा और पीएस सांबा के रख अंब टाल्ली के इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए पंजीकरण संख्या जेके21के-9245, जेके21जी-6049, जेके21डी-9878, जेके02सीएस-3095 वाले चार डंपर, पंजीकरण संख्या जेके21के-7283 वाली एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बिना नंबर वाली दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की हैं जिनका इस्तेमाल क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन एवं खनन के लिए किया जा रहा था।

इन वाहनों को सांबा पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान और खनन विभाग, सांबा को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह