Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 17 जून (हि.स.)। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर महानगर अजय शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसके तहत विभिन्न प्रकरणों में पीडि़त पक्षों को उक्त योजना के तहत कुल बारह लाख पच्चीस हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई जो कि शीघ्र ही पीडि़तों को आवंटित की जाएगी।
बैठक में न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण, जोधपुर महानगर बुलाकी दास व्यास, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या 01 जोधपुर महानगर सतीश चन्द्र गोदारा, न्यायाधीश श्रम एवं औद्योगिक न्यायालय जोधपुर देवेन्द्र सिंह नागर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश रामावत, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01, जोधपुर महानगर विजयश्री रावत, पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर शहर प्रथम उदयभानू, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व शुभकरण, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक जिला न्यायालय जोधपुर महानगर दिनेश शर्मा ने विभिन्न प्रकरणों में पीडि़तों के लिए राशि स्वीकृत की।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश