Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 17 जून (हि.स.) । श्रावण मास में शिवभक्तों की आस्था से जुड़ी कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस बार यात्रा को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने कई स्तरों पर रणनीति तैयार की है।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कांवड़ मार्गों की पहचान कर उनकी मरम्मत और साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी की टंकियां, सार्वजनिक शौचालय और विश्राम स्थलों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली है। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और विद्युत विभाग के साथ समन्वय बनाया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जा रहे हैं, ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो।
एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ियों के रूट, विश्राम स्थलों और संभावित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का डेटा तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन विभिन्न धर्मगुरुओं, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों से संवाद स्थापित कर रहा है, ताकि यात्रा के दौरान सामाजिक सौहार्द बना रहे। जल्द ही विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण यात्रा की अपील की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार