Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 16 जून (हि.स.)।आयुष विभाग की ओर से ऑस्टियो आर्थराइटिस और मस्कुलोस्केलेटन विकारों से ग्रसित मरीजों तथा वायोमित्र कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धजनों को इलाज के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 16 से 24 जून तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन सोमवार को जिले के सतबरवा, चैनपुर, रामगढ़, सदर मेदिनीनगर, नीलांबर-पीतांबरपुर, पांकी, मनातू प्रखंड कार्यालय में दो दिवसीय शिविर की शुरुआत हुई। यहां 17 जून को भी शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से मरीजों का हड्डी, मांसपेशियों, जोड़ों का दर्द सहित अन्य असाध्य रोगों का निःशुल्क इलाज किया गया। आयुष चिकित्सा पद्धति द्वारा इलाज के बाद जरूरत वाले मरीजों को दवाईयां भी दी गई। दवाईयां निःशुल्क दी गई। उन्हें योगाभ्यास करने के लिए जागरुक किया गया।
शिविर में आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, आयुष विभाग से जुड़े सहिया और योगा इंस्ट्रक्टर उपस्थित थे। मुख्य रूप से योगा इंस्ट्रक्टर शिविर में मुख्य रूप से आयुष आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और युनानी चिकित्सा के अलग-अलग काउंटर लगाकर क्षेत्र से ग्रामीण मरीजों का निःशुल्क इलाज किया और दवाईयां दी। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम नारायण कारक सतबरवा, मेदिनीनगर सदर, रामगढ़ एवं आयुष के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मृत्युंजय कुमार मेहता पांकी, मनातू एवं नीलांबर-पीताम्बरपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर आयोजित शिविर का जायजा लिया।
जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. राम नारायण कारक ने कहा कि आयुष पद्धति से मरीजों का हड्डी, मांसपेशियों, जोड़ों का दर्द, कब्ज, गैस सहित अन्य असाध्य रोगों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। सभी लोग इसका लाभ उठायें। यह शिविर अलग-अलग प्रखंडों में 24 जून तक चलेगा। एक प्रखंड में दो दिन की शिविर होगी।
वहीं पाटन, नवाबाजार, उंटारी रोड, विश्रामपुर, नौडीहा बाजार, पड़वा व तरहसी प्रखंड मुख्यालय में 18 एवं 19 जून को शिविर का आयोजन किया जायेगा। 23 एवं 24 जून को हुसैनाबाद, हरिहरगंज, पिपरा, पांडु, हैदरनगर, मोहम्मदगंज एवं छतरपुर प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा। आयुष पदाधिकारी ने सभी से अपील किया है कि वे अपने नजदीकी प्रखंड पहुंचकर इलाज करायें और स्वास्थ बनें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार