Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्णिया , 16 जून (हि.स.)।
पूर्णिया समाहरणालय परिसर में वन स्टॉप सेंटर भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई और विधिवत पहली ईंट रखकर कार्य का शुभारंभ किया।
इस केंद्र के बन जाने से हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उनकी जाति, धर्म, वैवाहिक या शैक्षणिक स्थिति की परवाह किए बिना एक ही स्थान पर चिकित्सीय, कानूनी और मनो-सामाजिक सहायता मिल सकेगी। वन स्टॉप सेंटर से पीड़ित महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं और कानूनों का लाभ भी एक स्थल पर उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिससे उन्हें बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा।
जिला पदाधिकारी ने भवन निर्माण कार्य को तय मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण और तेज गति से पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह