Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सूरजपुर, 16 जून (हि.स.)। सूरजपुर जिले के कलेक्ट्रेट में सोमवार को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर एस.जयवर्धन ने आज सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग से जानकारी ली गई।
जिस पर सहायक आयुक्त ने बताया कि 17 जून को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के शुभारंभ दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम तिलसिवां में दोपहर तीन बजे किया जायेगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 17 जून से विकासखण्ड भैयाथन में शिविर का आयोजन ग्राम बैजनापुर, सावांरावां, गोविन्दगढ़, खाड़ापारा, घोंसा एवं तरका में, विकासखण्ड ओडगी में शिविर का आयोजन ग्राम बेगारीडांड, दवेढी, कांतिपुर, सेमरा एवं विशालपुर में, विकासखण्ड प्रतापपुर में शिविर का आयोजन ग्राम भेल कच्छ, रमकोला, बरपटिया, दुलदुली, बोंगा, गोविंदपुर, नरोला एवं अन्य जगहों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसके मद्देनजर कलेक्टर ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये व इसके सतत मॉनीटरिंग की बात कही।
इसके साथ ही बैठक में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर चर्चा की गई। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून की तिथि पर जिला स्तरीय सामूहिक योग दिवस का कार्यक्रम रंगमंच में सुबह सात बजे से आयोजित किया जायेगा।
बैठक में डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय