दिव्यांग कल्याण संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, दिव्यांगजनों के हितों पर हुई गहन चर्चा
दिव्यांग कल्याण संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, दिव्यांगजनों के हितों पर हुई गहन चर्चा


अखनूर, 15 जून (हि.स.)। ऑल जम्मू-कश्मीर दिव्यांग कल्याण संघ की मासिक बैठक का आयोजन संघ के प्रधान शाम लाल की अध्यक्षता में अखनूर के पुराने अस्पताल परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए और अपनी समस्याओं एवं विचारों को साझा किया।

बैठक में मुख्य रूप से दिव्यांगजनों को पेंशन, स्कूटी वितरण एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान एक अहम सवाल उठाया गया कि सरकार सभी पात्र दिव्यांगजनों को स्कूटी क्यों नहीं उपलब्ध करवा रही है।

संघ के चेयरमैन सुशील शर्मा ने इस विषय पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब पेंशन योजना का लाभ एनपीएचएच कार्डधारकों को भी बिना किसी कठिनाई के मिल रहा है तो फिर स्कूटी वितरण में केवल पीएचएच कार्डधारकों को ही प्राथमिकता क्यों दी जा रही है? उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूटी सभी दिव्यांगजन नहीं ले सकते। यह सुविधा विशेष रूप से उन लोगों के लिए होनी चाहिए जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं। इसलिए स्कूटी के वितरण के लिए भी पेंशन की तर्ज पर समावेशी नीति बनाई जानी चाहिए।

शर्मा ने उपराज्यपाल से अपील करते हुए कहा कि जैसे पेंशन और अन्य सुविधाएं राशन कार्ड की श्रेणी की परवाह किए बिना सभी दिव्यांगजनों को मिल रही हैं वैसे ही स्कूटी वितरण में भी सहूलियत दी जाए ताकि किसी भी पात्र दिव्यांगजन को वंचित न रहना पड़े।

बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए जिनमें थोडू राम, रमण, रिंकू एवं तोशी प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने एक स्वर में दिव्यांगजनों की भलाई के लिए सरकार से नीतिगत बदलाव की मांग की। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और आगामी योजनाओं को लेकर नई रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह