निर्यात जागरूकता एवं मार्गदर्शन पर एक दिवसीय कार्यशाला 16 जून काे
निर्यात जागरूकता एवं मार्गदर्शन पर एक दिवसीय कार्यशाला 16 जून काे


जगदलपुर, 14 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्‌द्योग विभाग के अंतर्गत उद्योग संचालनालय द्वारा रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस पहल के अंतर्गत इंडियन इंसट्यूट आफ फारेन ट्रेड (आईआईएफटी), कोलकाता के सहयोग से 25 जून तक राज्य भर में निर्यात जागरूकता एवं मार्गदर्शन पर एक दिवसीय बूटस्ट्रैप कार्यशालाओं की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। बस्तर जिले में कार्यशाला 16 जून को होटल अविनाश इंटरनेशनल जगदलपुर में आयोजित की जाएगी। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य राज्य के एमएसएमई एवं संभावित निर्यातकों को निर्यात प्रलेखन, प्रक्रियाएं, बाज़ार तथा सरकारी योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी निर्यात क्षमताओं को सुदृढ़ करना है। सभी इच्छुक एमएसएमई, उद्यमी एवं संबंधित हितधारकों से इन कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशालाओं में भाग लेने का आग्रह किया जाता है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे