लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 28, एक डॉक्टर भी चपेट में
लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 28, एक डॉक्टर भी चपेट में


लखनऊ, 14 जून (हि स)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। वहीं किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संदीप तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ थे। पहले उन्हें लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया। वहां पर हृदय संबंधी जांच के बाद ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया है। जांच में उन्हें कोरोना की पुश्टी हुई है। डॉक्टर संदीप तिवारी को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एन बी सिंह ने हिंदुस्थान समाचार को बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 28 मरीज मिले हैं। जिसमें एक्टिव केस की संख्या 20 है। सभी मरीजों का उपचार शहर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। चार मरीज होम आइसोलेशन में है। उनमें कोरोना के लक्षण हैं।डॉक्टर एनबी सिंह ने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करे, आवश्यक जांच कराए और सावधानी बरतें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन