Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिद्धार्थनगर, 14 जून (हि.स.)। बांसी कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई है। एसडीएम व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।
भीषण गर्मी के बीच शनिवार को बारिश हुई है। इसी दौरान बांसी कोतवाली क्षेत्र के तीन स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से क्षेत्र के ग्राम सरैनिया निवासी रिजवान उर्फ कल्लू, ग्राम बजरडीह निवासी सतीश यादव की मौत हुई है। वहीं, ग्राम उडवलिया निवासी इरशाद पुत्र मोहम्मद हुसैन बांसी जा रहे थे। बीच में ही बारिश हाेने लगी। बारिश से बचने के लिए एक जर्जर मकान के नीचे रूक गया। इसी दाैरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर माैत हाे गई। कोलकाता से व्यापार करने आये सहज्मल बर्तन बेचकर आ रहे थे। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हुए। तभी बिजली की चपेट में आकर माैत हाे गई। उपजिलाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी