आवारा मवेशियों की नीलामी 16 जून को
फाईल फाेटाे आवारा भैंस


कांकेर, 13 जून (हि.स.)। जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमनगर में 16 जून को आवारा मवेशियों की सार्वजनिक नीलामी की जाएगी।

ग्राम पंचायत की सरपंच दीपा दास ने बताया कि, चार माह पूर्व गांव में पांच आवारा भैंसों को पकड़ा गया था, जो लगातार किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे । इन भैंसों को पंचायत द्वारा सुरक्षित स्थान पर रखा गया था, और उनके देख-रेख में पंचायत द्वारा निरंतर खर्च किया गया । कई बार सूचना देने के बावजूद अब तक कोई भी व्यक्ति इन भैंसों को लेने नहीं आया । पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि इनके भरण-पोषण में लगे खर्च की वसूली के लिए 16 जून को नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी ।

सरपंच दीपा दास ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें व फसल संरक्षण के लिए सतर्कता बरतें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे