Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सांबा, 12 जून (हि.स.)। लायंस क्लब सांबा ने लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 के लिए पदाधिकारी चुनने के लिए एक बैठक आयोजित की। बैठक में सुरिंदर मिश्रा को क्लब का अध्यक्ष चुना गया जबकि अमरदीप सिंह को सचिव, रोहित परगाल को उपाध्यक्ष-1, विवेक गोस्वामी को उपाध्यक्ष-2, राकेश संब्याल को कोषाध्यक्ष और रजनीश परगाल को पीआरओ चुना गया।
बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष लायन वरिंदर सिंह सलाथिया ने की जिन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन सुरिंदर मिश्रा ने बोलते हुए सदन को आश्वासन दिया कि वे क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और लोगों के कल्याण के लिए विशेष रूप से समाज के वंचितों के लिए अच्छे प्रोजेक्ट और कार्यक्रमों के साथ काम करेंगे। इस अवसर पर कैप्टन इंदर सिंह, विकास शर्मा, पवन वर्मा, एडवोकेट विजय गुप्ता, नरेश चंदेल, अमित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, अश्वनी गुप्ता और परविंदर सिंह संब्याल व अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह