Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पूर्वी सिंहभूम, 12 जून (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित करीम सिटी कॉलेज कपाली रोड के निकटवर्ती कॉलोनी के निवासी इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि उनके घरों में जो पानी की आपूर्ति की जा रही है, वह न केवल गंदा है, बल्कि उसमें कीड़े भी पाए जा रहे हैं। इससे लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। साथ ही क्षेत्र में लगातार बिजली आपूर्ति भी समाान्य नहीं है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
कॉलोनी वासियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि उनके इलाके में गंदे जल की आपूर्ति हो रही है। लोगों ने बताया कि कई बार पानी में कीड़े भी नजर आते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को इस दूषित जल के कारण पेट संबंधी बीमारियां होने लगी हैं। वहीं बिजली की आंख-मिचौली के कारण स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और कामकाजी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पप्पू सिंह ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस पूरे मामले की जानकारी विधायक को दी जाएगी और नगर निगम और पेयजल विभाग से बात कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो पानी की आपूर्ति व्यवस्था की गुणवत्ता की जांच के लिए संबंधित विभागों से पानी के नमूने भी जांच के लिए भेजे जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य से जुड़ी इस गंभीर समस्या पर त्वरित और ठोस कदम उठाए जाएं। ताकि भविष्य में किसी तरह की महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक