Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायगढ़, 12 जून (हि.स.)। जिले के छाल थानांतर्गत हाटी के पास आज गुरूवार शाम पौने 4 बजे के आसपास दो ट्रेलर के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। घटना के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे एक चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरे चालक को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक और घायल की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। वहीं पुलिस घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। भारद्वाज ने बताया कि दोनों चालकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान