Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 11 जून (हि.स.)। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की समावेशी शिक्षा कें तहत प्री प्राइमरी कक्षा से बारहवीं तक के सभी दिव्यांग छात्रों की स्क्रीनिंग कें लिए प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालय प्रभारियों को प्लस टू उच्च विद्यालय कर्रा में बुधवार को प्रशस्त एप का प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहू ने बताया कि यह एप एनसीईआरटी की ओर से बनाया गया है, जिसमें कक्षा 1से 12वीं तक के दिव्यांग छात्रों की प्रारम्भिक जांच की जाती है। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग होने पर उसका दिव्यांग है प्रमाण पत्र बनता है और उसे मासिक 400 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। प्रशस्त एप के प्रखंड स्तरीय रिसोर्स शिक्षक कमला प्रभा तिग्गा, थेरेपिस्ट प्रेमलता कुमारी, प्रशिक्षक एरियल संजय कंडुलना, जितेंद्र पाठक ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी दिव्यांग छात्रों की पहचान कर उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने में सहयोग करें। प्रशिक्षण में सभी सरकारी, अल्पसंख्यक और नीति विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा