लालू प्रसाद का जन्मदिन सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मना
अररिया फोटो:वृक्षारोपण


अररिया फोटो:पाठ्य सामग्री के साथ स्कूली बच्चे


अररिया, 11 जून (हि.स.)।

चायत के संथाली ऋषिदेव टोला में राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद के नेतृत्व में बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 78 वां जन्मदिवस सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।

इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटा गया और पांच सौ से अधिक गरीबों को भोजन कराया गया।वहीं सैकड़ों दलित वंचित समाज के बच्चों के बीच पठन पाठन हेतु पाठ्य सामग्री स्कूल बैग,कॉपी, कलम सहित अन्य स्टेशनरी समान,कपड़े आदि का वितरण किया गया।इस मौके पर राजद नेता मंडल अविनाश आनंद के द्वारा आम सहित अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया।पूरे गांव में लालू प्रसाद के जन्म दिवस को लेकर मिठाइयों का वितरण किया गया।मौजूद राजद कार्यकर्ता समेत ग्रामीणों ने समाजवाद के पुरोधा लालू प्रसाद की लंबी आयु की कामना की।

कार्यक्रम में उपस्थित राजद नेता मंडल अविनाश आनंद ने लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए किए गए संघर्षों को याद किया और कहा कि उन्होंने हमेशा दबे-कुचले वर्गों की आवाज को मजबूती प्रदान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल जन्मदिन समारोह नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव, न्याय और समानता का प्रतीक है।मौके पर बड़ी संख्या में राजद के संगठन से जुड़े अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर