भारतीय सेना ने अखनूर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए बैटल फील्ड नर्सिंग असिस्टेंट कैडर का किया आयोजन
कारयकरम में भाग लेते पुलिसकमीर््


अखनूर, 10 जून (हि.स.)। भारतीय सेना ने अखनूर क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए बैटल फील्ड नर्सिंग असिस्टेंट कैडर का सफलतापूर्वक आयोजन किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में परिचालन तत्परता को बढ़ाना और वास्तविक समय की लड़ाई और संकट की स्थितियों के दौरान पहले प्रतिक्रिया देने की क्षमता में सुधार करना था।

इस कैडर में जम्मू-कश्मीर पुलिस की विभिन्न इकाइयों के बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। कैडर की अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं को युद्ध की स्थिति में रक्तस्राव नियंत्रण, वायुमार्ग प्रबंधन, फ्रैक्चर स्थिरीकरण और हताहत निकासी प्रक्रियाओं सहित युद्ध के मैदान में प्राथमिक चिकित्सा के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं में प्रशिक्षित किया गया। यह अभ्यास जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों के बीच संयुक्तता और अंतर-संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भारतीय सेना के चिकित्सा पेशेवरों ने यह सुनिश्चित करने के लिए इंटरैक्टिव सत्र, प्रदर्शन और यथार्थवादी सिमुलेशन का उपयोग किया कि पुलिस कर्मी चुनौतीपूर्ण और शत्रुतापूर्ण वातावरण में चिकित्सा आपात स्थितियों को संभालने के लिए बेहतर तरीके से तैयार थे। इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय सेना के कमांडिंग ऑफिसर ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की और फील्ड ऑपरेशन में तालमेल और सहयोग को बेहतर बनाने के लिए इस तरह की पहल के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से अंतर को पाटने और उच्च दबाव वाले परिदृश्य में आपसी समझ बढ़ाने में मदद मिलती है। जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों ने इस कैडर के आयोजन के लिए भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सीखे गए कौशल फील्ड ड्यूटी और नागरिक आपातकाल दोनों में समान रूप से सहायक होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह