Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पलामू, 10 जून (हि.स.)। मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के हमीदगंज में फंदे से लटका एक कोलकर्मी का मंगलवार को झूलता शव मिला।
दरवाजा तोड़कर उसे निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव की पहचान जितेश दुबे (30) के रूप में हुई है। जितेश चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा गांव का मूल निवासी था। बताया जाता है कि जितेश ने प्रेम प्रसंग में खुदकुशी कर ली। शव को पोस्टमार्टम एमएमसीएच में कराने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जितेश दुबे हर दिन सुबह लेट से उठता था। मंगलवार सुबह उठने के समय से ज्यादा वक्त हो जाने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा खुलवाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अक्सर उसे उठाने पर अंदर से जितेश घर के लोगों को आवाज देता था। लेकिन इस बार कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों को कुछ संदेह हुआ। तीन-चार बार आवाज लगाने के बाद भी जब जितेश की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़कर जब परिजन अंदर गए तो देखा कि वह कमरे के वेंटिलेटर के सहारे फंदे से लटक रहा हैै। बेडशीट से फंदा डालकर जितेश ने आत्महत्या कर ली थी। शव को नीचे उतरा गया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इधर, जानकारी मिली है कि जितेश तेतरियाखाड़ा की निजी कोल कंपनी में बतौर सिक्यूरिटी इंचार्ज काम करता था। 15 दिन पहले वह घर आया था। जितेश का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। 15 दिन पहले प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद से जितेश डिप्रेशन में था। संभावना है कि इसी वजह से उसने खुदकुशी कीा। हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार