Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर, 10 जून (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य शासन ने आईएएस अधिकारियों को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार दिया है। ऊर्जा सचिव डॉक्टर रोहित यादव को शासन ने पयर्टन एवं संस्कृति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार आवास एवं पर्यावरण विभाग संभाल रहे अंकित आनंद को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ वाणिज्यक कर ( पंजीयन) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग के सचिव अविनाश चंपावत को जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है। उनके पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख भी है। इसके साथ ही योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव अंकित आनंद को वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वित्त विभाग के सचिव चंदन कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग से मुक्त कर नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।इसी तरह गृह सचिव हिमशिखर गुप्ता के पोर्टफोलियो में श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार जोड़ा गया है। एनआरडीए सीईओ सौरभ कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से चंदन कुमार को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ नया सीईओ बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा