Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज,10 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण कराने के लिए अब एक वेबसाइट जारी किया है। जिसके माध्यम से दिव्यांगजन अपनी समस्या , शिकायत एवं परिवादों की वस्तुस्थिति उनके पास तक आसानी से पहुंचाई जा सके। यह जानकारी मंगलवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज कोमिल द्विवेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों की शिकायते,परिवादो की वस्तुस्थिति दिव्यांगजन तक सुलभ एवं सुगमता से पहुंचने के उद्देश्य से न्यायालय, कार्यालय, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन, उत्तर प्रदेश द्वारा http//cmsdivyangin.up.gov.in को विकसित किया है।
दिव्यांगजन इस वेब पोर्टल पर लॉगिन कर इच्छुक दिव्यांगजन सुलभता से अपनी शिकायतें, व्यथाओं को न्यायालय राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराते हुए अपनी शिकायतों एवं परिवादो की वस्तुस्थिति सुगमता से जान सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल