सिपाही से मारपीट करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार, 14 दिसंबर (हि.स.)। रोड पर साइड न देने को लेकर एक ट्रैक्टर चालक से हुई कहासुनी के बीच ट्रैक्टर चालक व उसके बेटे ने सिपाही से मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ डाली और गाड़ी में तोड़फोड़ की पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर क
सिपाही से मारपीट करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज


हरिद्वार, 14 दिसंबर (हि.स.)। रोड पर साइड न देने को लेकर एक ट्रैक्टर चालक से हुई कहासुनी के बीच ट्रैक्टर चालक व उसके बेटे ने सिपाही से मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ डाली और गाड़ी में तोड़फोड़ की पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लक्सर कोतवाली के सिपाही विरेंद्र सिंह एनडीपीएस के मुकदमे में बरामद नशीले पदार्थ का सैंपल जांच कराने के लिए पंडितवाड़ी स्थित देहरादून की सरकारी प्रयोगशाला में ले गए थे। देर शाम को वे देहरादून से हरिद्वार, सुभाषगढ़, ऐथल होते हुए कोतवाली लौट रहे थे।

सेठपुर के पास आगे जा रहा गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर ने कई बार हॉर्न बजाने के बावजूद साइड नहीं दी। करीब एक किमी चलने के बाद सिपाही ने अपनी गाड़ी आगे निकाली और ट्रैक्टर रुकवाकर उसके चालक से शिकायत की।

आरोप है कि ट्रैक्टर चालक मोनू निवासी सेठपुर व उसके पिता हातम सिंह ने सिपाही के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। सिपाही ने इस दौरान कोतवाली में सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची, तो दोनों ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि बाप बेटे पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला