बालोद : तेज रफ्तार कार मोटरसाइक‍िल को टक्‍कर मारती हुई खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत, चार गंभीर घायल
बालोद, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले में आज रविवार काे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, वाहन चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया था। उसने पहले एक मोटरसाइकिल को ठोकर मारी और फिर कुछ
ट्रक से टकराई कार


बालोद, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले में आज रविवार काे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, वाहन चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया था। उसने पहले एक मोटरसाइकिल को ठोकर मारी और फिर कुछ ही दूरी पर खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस टक्कर में कार के अंदर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान यस करण और आकाश बोरकर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, अर्टिका कार में सवार लोग उसे किराए पर लेकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल का जायजा लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डौंडी पुलिस ने बताया कि, घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसा तेज रफ्तार और वाहन नियंत्रण खोने के कारण हुआ। पुलिस ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। स्थानीय लोग इस हादसे से स्तब्ध है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल