खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
पश्चिमी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के पांड्रासाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपर लोटा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। युवक का शव गांव से कुछ ही दूरी पर स्थि
मृतक का फाइल फोटो


मृतक का फाइल फोटो


पश्चिमी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के पांड्रासाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपर लोटा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। युवक का शव गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान 28 वर्षीय सीनू राम जारीका के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शनिवार को पूरा परिवार एक दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। इसी दौरान शाम करीब आठ बजे सीनू राम खेत में गए बैलों को घर लाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद उसकी पत्नी खेत की ओर गई, जहां सीनू राम का शव पड़ा हुआ मिला।

शव के गले पर रस्सी के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका और गहरी हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पांड्रासाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रविवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया।

मृतक अपने पीछे पत्नी और छह वर्षीय एक बच्चे को छोड़ गया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

थाना प्रभारी ने बताया कि

सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक