एसआईआर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश भ्रामक खबरें न फैलाए : मौलाना बरेलवी
बरेली, 14 दिसंबर (हि.स.) । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची क
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात, राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी


बरेली, 14 दिसंबर (हि.स.) । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य किसी भी तरह का सांप्रदायिक माहौल बनाना नहीं, बल्कि मृतकों, स्थानांतरित मतदाताओं और त्रुटियों को ठीक करना है। इसके लिए हजारों बीएलओ और सरकारी कर्मचारी लगाए गए हैं।

मौलाना बरेलवी ने कहा कि अखिलेश यादव का यह कहना कि एसआईआर के जरिए मुसलमानों के वोट काटे जा रहे हैं, जो कि ये बात पूरी तरह गलत और भ्रामक है। परिपक्व और जिम्मेदार नेता हर मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम चश्मे से नहीं देखते।

उन्होंने दावा किया कि देश के इतिहास में पहली बार मुसलमानों ने एसआईआर को लेकर जिम्मेदारी दिखाई है। देश के विभिन्न हिस्सों में मजदूरी करने वाले मुसलमानों ने परिवार से संपर्क कर फार्म भरवाए, बीएलओ से समन्वय किया और रिसीविंग कॉपी सुरक्षित रखी। खाड़ी देशों में काम कर रहे युवाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार