साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस ने वाहन चालकों को किया सचेत
बिजनौर, 14 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में रविवार को स्योहारा में थाना प्रभारी संजय कुमार ने मिल परिसर में ट्रक चालकों के लिए साइबर अपराध से बचाव पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य बढ़ते ऑनलाइन ठगी के मामलों की रो
वाहन चालकों संग पुलिस


बिजनौर, 14 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में रविवार को स्योहारा में थाना प्रभारी संजय कुमार ने मिल परिसर में ट्रक चालकों के लिए साइबर अपराध से बचाव पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य बढ़ते ऑनलाइन ठगी के मामलों की रोकथाम करना था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रक चालक और वाहन मालिक मौजूद थे।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि साइबर ठग अब कॉल, लिंक, बैंकिंग अपडेट और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को निशाना बना रहे हैं, ऐसे में जागरूकता ही सबसे प्रभावी बचाव है। उन्होंने चालकों को सलाह दी कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही ओटीपी या बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा करें। वैक्सीनेशन, इनाम, सरकारी योजना या बिजली बिल से संबंधित आने वाले संदिग्ध कॉल और मैसेज पर विश्वास न करने की भी हिदायत दी गई।

प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है, तो उसे तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इससे ठगी गई राशि वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इस अवसर पर एसएसआई सुरजीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सतेंद्र सिंह, कांस्टेबल मोनू कुमार और कांस्टेबल प्रदीप कुमार, बबलू सिंह, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र