Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 14 दिसंबर (हि.स.)। राशन कार्ड ई केवाईसी अपडेट करने के बहाने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते से तीन लाख 69 हजार 500 की अवैध निकासी कर लेने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में रविवार काे साइबर थाना मेदिनीनगर में लगातार दूसरे दिन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव से जुड़ा हुआ है। यहां के लखन लाल प्रसाद के बैंक खाते से 2 दिन में उपरोक्त राशि निकाल ली गई। सबसे खास बात यह है कि पहले दिन ठगी होने पर लखन लाल ने बैंक को इस संबंध में सूचित किया था और खाते पर होल्ड लगाने का आग्रह किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और अगले दिन पुनः खाते से बची हुई राशि की अवैध निकासी कर ली गई।
लखन लाल प्रसाद के आवेदन के अनुसार राशन कार्ड ई केवाईसी अपडेट के बहाने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते से तीन लाख 69 हजार 500 की अवैध निकासी कर ली गई। पहले दिन 12 दिसंबर को पांच ट्रांजैक्शन में 17500 की निकासी की गई, जबकि साइबर थाना में मामला दर्ज कराने के बाद 13 दिसंबर की शाम एक लाख 70 हजार की अवैध निकासी कर ली गई। पहली घटना के बाद एयरटेल बैंक को ठगी से संबंधित जानकारी देकर खाते पर होल्ड लगाने का आग्रह किया था लेकिन बैंक ने किसी तरह की मदद से इनकार कर दिया। नतीजा दूसरे दिन उनके खाते से अवैध तरीके से राशि निकाल ली गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार