Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद के शास्त्री नगर स्थित राजकमल स्कूल में रविवार से सांसद खेल महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। जिसका समापन 24 दिसंबर को चिटाही में होगा। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पीएन सिंह ने किया। उद्घाटन के मौके पर वर्तमान सांसद ढुलू महतो भी मौजूद रहे।
खेल महोत्सव की शुरुआत जूडो प्रतियोगिता से हुईं। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, मैराथन दौड़, जूडो, चैस, बास्केटबॉल, आर्चरी जैसे खेल शामिल हैं। सांसद ढूलु महतो ने कहा कि खेल महोत्सव देश भर में आयोजित किया जा रहा है। हमारे क्षेत्र के बच्चों के लिए ऐसे खेल महोत्सव के आयोजन से प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत मंच मिलेगा, साथ ही इस पहल से प्रतिभाओं को पहचान और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों व बच्चों से खेल महोत्सव में भाग लेने की अपील की। लोकसभा शीत कालीन सत्र में उठाये गए विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि धनबाद की जनता ने उन्हें जो प्यार और आशीर्वाद दिया है उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का वो प्रयास करेंगे। जनता की जो भी समस्या है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे और धनबाद को विकास की ओर लेकर जायेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा