प्रदूषण और सड़क हादसों के खिलाफ बस्ती बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन शुरू
पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)।शहर में टाटा कंपनी से फैल रहे प्रदूषण और शहरी इलाकों में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के विरोध में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार से आंदोलन की शुरुआत कर दी है। समिति ने इन मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने की
प्रदूषण और सड़क हादसों के खिलाफ बस्ती बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन शुरू


पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)।शहर में टाटा कंपनी से फैल रहे प्रदूषण और शहरी इलाकों में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के विरोध में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार से आंदोलन की शुरुआत कर दी है। समिति ने इन मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने की घोषणा की है और प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से ठोस कार्रवाई की मांग की है।

आंदोलन के पहले चरण में बर्मामाइंस स्थित दुर्गा पूजा मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहर में भारी औद्योगिक वाहनों की आवाजाही के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। समिति के सदस्य रामबाबू तिवारी ने आरोप लगाया कि टाटा कंपनी में आने-जाने वाले भारी वाहनों से सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है और इन्हीं वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं या गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं।

वक्ताओं ने टाटा कंपनी की गतिविधियों से हो रहे प्रदूषण पर भी गहरी चिंता जताई। उनका कहना था कि हवा, पानी और आसपास के वातावरण में बढ़ते प्रदूषण का सीधा असर स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, लेकिन अब तक इस समस्या के समाधान के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।

समिति की ओर से टाटा कंपनी गेट के घेराव की योजना बनाई गई थी, हालांकि जिला उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया। उपायुक्त ने समिति को आश्वासन दिया है कि 10 दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान की दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी।

बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि तय समयसीमा के भीतर ठोस पहल नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। इसके तहत टाटा कंपनी के गेटों को जाम कर व्यापक और चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक