नीलडुंगरी में चाेराें ने एक दुकान में की चाेरी
पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा–हाटा मुख्य मार्ग पर स्थित नीलडुंगरी गांव में शुक्रवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। नीलडुंगरी मोड़ से काली मंदिर तक फैले इलाके में करीब सात दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरो
पीड़ित दुकानदार


पीड़ित दुकानदार


पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा–हाटा मुख्य मार्ग पर स्थित नीलडुंगरी गांव में शुक्रवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। नीलडुंगरी मोड़ से काली मंदिर तक फैले इलाके में करीब सात दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने ताले तोड़े और नकदी सहित रोजमर्रा के सामान पर हाथ साफ कर दिया। एक के बाद एक दुकानों में हुई चोरी की कोशिश से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले ठाकुर टुडू की ठाकुर स्टोर नामक राशन दुकान को निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे करीब तीन हजार रुपये नकद के साथ 12 से 15 हजार रुपये मूल्य का राशन और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। इसके बाद लेडीज टेलर सकरा मांझी की दुकान में ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन चोर ताला ही उखाड़कर अपने साथ ले जाने में सफल रहे। मोहन श्रीवास्तव की राशन दुकान में भी एक ताला तोड़ा गया, हालांकि शटर का मुख्य ताला न खुल पाने के कारण चोर वहां भी ताला लेकर फरार हो गए।

स्टेशनरी दुकानदार मुरली मनोहर किस्कू ने बताया कि उनकी दुकान को खुले अभी तीन से चार महीने ही हुए हैं। चोरों ने एक ताला काट दिया, लेकिन दूसरा न कट पाने के कारण वे ताला ही लेकर भाग निकले। वहीं मगनलाल की स्टेशनरी दुकान का ताला तोड़ा गया, लेकिन आहट मिलने पर चोर बिना चोरी किए ही मौके से फरार हो गए। काली मंदिर के पास स्थित दो अन्य दुकानों को भी चोरों ने निशाना बनाया, पर शटर के मुख्य ताले न खुलने के कारण वहां भी चोरी नहीं हो सकी।

घटना के बाद नीलडुंगरी मोड़ से लेकर काली मंदिर तक के इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी चोरी की कोशिश हुई है। ठंड के मौसम में लोग जल्दी सो जाते हैं, जिसका फायदा उठाकर चोर पूरी रात गांव में घूमते रहे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल चोरी की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, हालांकि ग्रामीणों की ओर से फोन पर सूचना देने की बात कही जा रही है। स्थानीय भाजपा नेता मंगल केराई ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि नियमित पेट्रोलिंग होती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होतीं। उन्होंने पुलिस की लापरवाही को ऐसी घटनाओं का कारण बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक