मारवाड़ी समाज ने जरूरतमंदों के बीच की सामाजिक सेवा
सहरसा, 14 दिसंबर (हि.स.)।मारवाड़ी युवा मंच, सहरसा शाखा ने शनिवार को स्टेशन परिसर में एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कुल पांच सौ से अधिक निसहाय और जरूरतमंद व्यक्तियों को गरम‑गरम खिचड़ी एवं अन्य पौष्टिक भोजन का वितरण किया गया
माड़बाड़ी समाज


सहरसा, 14 दिसंबर (हि.स.)।मारवाड़ी युवा मंच, सहरसा शाखा ने शनिवार को स्टेशन परिसर में एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कुल पांच सौ से अधिक निसहाय और जरूरतमंद व्यक्तियों को गरम‑गरम खिचड़ी एवं अन्य पौष्टिक भोजन का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में शाखा के सभी सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेकर भोजन तैयार करने, परोसने और वितरण करने में सहयोगी रहे। उनका यह सेवा भाव, समर्पण और त्वरित कार्यवाही ने इस कार्य को सफल बनाया। हमारा मानना है कि सेवा केवल भोजन देने तक सीमित नहीं, बल्कि उन लोगों के चेहरे पर आशा की किरण जलाने का माध्यम है।

मारवाड़ी युवा मंच, सहरसा शाखा के सभी सदस्य भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्य आयोजित करने के लिए शाखा प्रतिबद्ध है।

मारवाड़ी युवा समाज द्वारा सामाजिक सरोकार एवं जनहित से जुड़े मुद्दे तथा पर्व त्योहार के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच राहत वितरण कार्य किया जाता है।साथ ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक महत्व के कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।साथ ही गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार के मेधावी छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर सहयोग किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार