लोक समर्पण के महा रक्तदान शिविर में 663 यूनिट रक्त संग्रह
पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। लोक समर्पण के तत्वावधान में रविवार को सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप परिसर में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और
लोक समर्पण के महा रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब


लोक समर्पण के महा रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब


पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। लोक समर्पण के तत्वावधान में रविवार को सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप परिसर में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 663 यूनिट रक्त संग्रह कर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू तथा विशिष्ट अतिथियों कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद एवं महामंत्री आर.के. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति ने रक्तदाताओं का उत्साह और बढ़ा।

रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने और सड़क सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से सभी रक्तवीरों को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रेरणादायी स्लोगन वाले सेल्फी पॉइंट भी आकर्षण का केंद्र रहे।

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि लोक समर्पण द्वारा किया गया यह आयोजन सामाजिक चेतना का प्रतीक है और युवाओं की भागीदारी इसे ऐतिहासिक बनाती है। संस्था के संरक्षक ललित दास ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि “मानव ही मानव के काम आता है” इसी भावना के साथ संस्था वर्षों से सेवा कार्य कर रही है।

इस आयोजन को सफल बनाने में चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, भूपेंद्र सिंह, टुनटुन सिंह, सुशांत पांडा, पवन अग्रवाल, अखिलेश चौधरी, मान्तु बनर्जी, प्रेम झा, अमित अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक